Jyotish Upay: ज्‍योतिष के इन उपायों से चमक उठेगी किस्‍मत

Jyotish Upay: ज्‍योतिष के इन उपायों से चमक उठेगी किस्‍मत

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को अपनाकर जीवन की तकलीफों से मुक्ति पाई जा सकती है।

ज्योतिषीय उपायों से बदलेगा जीवन

Jyotish Upay: ज्योतिष का सभी के जीवन में महत्व है। हमारा जीवन ग्रहों से संचालित और प्रभावित होता है। सभी राशियों के लिए उनकी राशि के अनुसार कुछ तय उपाय होते हैं, जिन्हें अपनाने से उन्हें लाभ मिलता है। इन उपायों से स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी, कार्यक्षेत्र, संपत्ति, जायदाद, मित्रता और प्रेम संबंध आदि मामले में राहत मिलती है। ज्योतिष आचार्य मण्डन मिश्र: बता रहे हैं ऐसे ही कुछ कारगर उपाय जो आपका जीवन बदलने की क्षमता रखते हैं।

  • जो लोग कर्ज के कारण दैनिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी परेशान हैं उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके अंगारक महाभाग भगवन् भक्तवत्सल त्वां नमामि ममाशेषम् ऋणमाशु विनाशय मंत्र के साथ भगवान शिव के उपर शमी पत्र चढ़ाएंं।
  • देह जनित गंभीर पीड़ा राहु की ही देन होती है। 6,8,12 भाव मे राहु जातक को जल्दी बीमारी से पनपने नहीं देता,भोले नाथ की पूजा इसका बहुत ही सुगम और राहु की पीड़ा दूर करने के लिए उत्तम है।
  • जब शनि ग्रह अष्टम भाव में हो और जातक को धन,कुटुंब सुख से पीड़ित कर रहा हो,महादेव के समीप घी का दीपक जलाकर महादेव को राम नाम जरूर सुनाए,एक नई ऊर्जा के साथ जीवन में खुशियों का आलिंगन तय।
  • मंगल का संबंध भूमि और अपने खून से होता है भूमि का दोष मंगल खराब करता है। नित्य गुड़हल के फूल की माला हनुमान जी को चढ़ाए मंगल अमंगल नहीं करेगा।
  • वैवाहिक जीवन की विसंगतियों से बचने के लिए जातक गाय को देखकर मन ही मन प्रणाम जरूर करे, गाय न मिले तो एक ऐसा चित्र जिसमें गाय अपने बच्चे के साथ में हो दर्शन कर लें।
  • शनि पुरातन के कारक हैं। गोचर में जब भी शनि का संबंध आपकी राशि से पड़ने वाले द्वादश भाव से बनेगा , पूर्व में किया गया कोई भी गलत कार्य जोकि अभी तक छिपा है , निस्संदेह सामने आयेगा।
  • 29 मार्च को शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही दिल्ली सहित भारतवर्ष के अन्य राज्यों में एवं विश्व में राजनीतिक उथल पुथल सत्ता परिवर्तन मुख्यमंत्री का अदला-बदली जैसे घटनाओं का दौर चलेगा।
  • सूर्य द्वितीय स्थान पर होने पर सूर्य युवावस्था में कोई न कोई रोग या ऑपरेशन जरूर देता है। ऐसे लोग व्यापार में उन्नति करते हैं और जीवन का उत्तरार्ध विशेष सुखमय होता है।
  • जातक को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाने के पहले कलह से बचना होगा,तब ही विपुल धनराशि का आगमन होगा,पत्नी,शुक्र,लक्ष्मी,बुध बच्चे बुद्धि,व्यापार उन्नति तय ,कलह ही राहु है।
  • यदि कर्म का स्वामी गुरु हो और लग्न मै बैठा हो तो सभी कार्य जीवन मैं गुरु कृपा से होंगे कभी कभी लोग ब्राह्मण वर्ण में जन्म न लेकर भी समाज में पुजाते रहते हैं।
  • शनि और राहू......लगन में पिचाश योग जन्म से ही परिवार में परेशानी या मरणासन्न स्थिति में पहुंचना पर् बच जाना, जीवन में कई बार पिशाच बाधा होना, जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष होता है।
  • उपाय यह है कि किसी ऐसे शिवालय में जहां पर प्रतिदिन रुद्राभिषेक होता हो श्री सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन करते हो शिवालय में या बाहर उत्तर की तरफ मुंह करके 10 माला महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें 150 दिन बाद से लाभ मिलेगा।।
Back to blog